देहरादून में जागरूकता शिविर/सेमिनार का आयोजन किया गया

नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को International Day for Disaster Risk Reduction के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज, डोभालवाला, देहरादून में जागरूकता शिविर/सेमिनार का आयोजन किया गया।
सचिव महोदया द्वारा छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Risk Reduction) के महत्व के बारे में बताते हुए,आपदा से सम्बंधित आवश्यक विषयों पर जानकारी दी गई। इसके अलावा नशे के दुष्प्रभाव, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन धोखाधड़ी, आईoटी एक्ट, पोक्सो एक्ट, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि अनेक आवश्यक विषयों पर जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री राजवर सिंह राणा, उपनिरीक्षक एसoडीoआरoएफo व उनकी टीम द्वारा भी बच्चों को आपदा से सम्बंधित आवश्यक विषयों पर जैसे आपदा के प्रकार और उनसे बचाव, आगजनी होने पर बचाव, सीoपीoआरo आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में पराविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर सिंह रावत द्वारा अपना सहयोग दिया गया। स्कूल द्वारा उक्त विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर मानसी, द्वितीय – पवन, तृतीय- अखिलेश, चतुर्थ- तनवी, पंचम स्थान पर रोहन रहे, जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एसoडीoआरoएफo की टीम को इस कार्यक्रम के आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।















