मंदाकिनी सदन की अवंतिका ने जीता सब जूनियर गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही अन्तर्सदनीय सब जूनियर गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच मंदाकिनी सदन की अवंतिका व शिवालिक सदन की संध्या के बीच खेला गया जिसमें मंदाकिनी सदन की अवंतिका ने शानदार खेल का परिचय देते हुए शिवालिक सदन की संध्या को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही इंटर हाउस सब जूनियर गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मैच में मंदाकिनी सदन की अवंतिका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शिवालिक सदन की संध्या को 2-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया। इस अवसर पर स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र छात्राओं ने बैडमिंटन मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता को स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सरिता जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार पर्यटन सीजन के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत नैनीताल शहर में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु तहसील नैनीताल में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है
Ad Ad Ad
Advertisement