डीएसबी परिसर के ए एन सिंह सभागार में आज कुलपति प्रॉफ दीवान सिंह रावत ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर के ए एन सिंह सभागार में आज कुलपति प्रॉफ दीवान सिंह रावत ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया । कुलपति ने अपने एक वर्ष के कार्य काल का जिक्र किया तथा सभी से बेहतर विश्वविद्यालय के निर्माण में कार्य करने को कहा । प्रॉफ रावत ने कहा की बेहतर शोध सारे विश्व को नई दिशा दिखाता हैं । उन्होंने यह भी कहा कि की विश्वविद्यालय में शोध हेतु कॉरपस फंड बनाया गया है । प्रॉफ रावत नए कहा की विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के माध्यम से विद्यार्थी विश्व की ज्ञान से परिचित भी हो रहे है । इस अवसर पर डॉक्टर संतोष कुमार क्रीड़ा को विद्यार्थी को बैडमिंटन में फर्स्ट प्लेस तथा तथा क्रॉस कंट्री महिला में द्वितीय प्लेस इंटरकॉलजिएट टूर्नामेंट कुमाऊं यूनिवर्सिटी जीतने पर बधाई भी दी गई । प्रॉफ नीता बोरा शर्मा निदेशक डीएसबी नए पुष्प गुच्छ देकर कुलपति का स्वागत किया तथा डी एस डबलू प्रॉफ संजय पंत नए सभी का धन्यवाद किया ।कार्य क्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । संवाद कार्यक्रम में प्रॉफ जीत राम ,प्रॉफ चित्रा पांडे , प्रॉफ एम एस मावड़ी, प्रॉफ रजनीश पांडे ,प्रॉफ आर सी जोशी ,प्रॉफ एम सी जोशी, प्रॉफ राजीव उपाध्याय , प्रॉफ हरीश बिष्ट ,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू लोधियाल ,प्रॉफ गीता तिवारी , प्रॉफ चंद्रकला रावत, प्रॉफ आशीष तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर शशि पांडे ,,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नंदन सिंह बिष्ट , सहित अतुल कुमार , गजेंद्र प्रसाद ,गणेश बिष्ट पीसी गुरुरानी ,बृजेश जोशी , संजय बहुगुणा ,,जगदीश पपने डीएस बिष्ट ,, राधा , कुंदन , रितेश आदि उपस्थित रहे ।इससे पूर्व आज निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा के जन्मदिन कुलपति प्रॉफ रावत ने पुष्प गुच्छ भेट किया तथा तथा कूटा द्वारा केक काटा गया तथा मिठाई बाटी गई।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीयआवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन 188 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement