सहायक महाप्रबंधक डी एस सजवान ने आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के हल्द्वानी स्थिति क्षेत्रीय कार्यालय पहुँच कर बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की

नैनीताल l भारतीय रिज़र्व बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से भ्रमण पर आये सहायक महाप्रबंधक डी एस सजवान ने आज उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के हल्द्वानी स्थिति क्षेत्रीय कार्यालय पहुँच कर बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त बैंक की तल्ली बमौरी शाखा का भ्रमण कर कार्मिकों का मार्गदर्शन कर डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को एक क्रांति के रूप में जन जन तक पहुचाने का संदेश भी दिया गया। उनके साथ बैंक के हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा ने भी उपस्थित रहे। ए जी एम के एम शर्मा द्वारा अपने संबोधन में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और उपस्थित ग्राहकों को रोजगार सृजन हेतु बैंक से ऋण योजनाओं में लाभ लेने तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त करने की सलाह दी गईं। शाखा प्रबंधक दीपक पांडे ने अवगत कराया सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शाखा द्वारा पूर्ण आच्छादन किया गया है। सभा का संचालन वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ऋतु सजवान, शालिनी धीमान, मनोज बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मौजूद राष्ट्रपति भारत गणराज्य के दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने फोर्स को ब्रीफ कर दिए कड़े निर्देश,चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, बम निरोधक दस्ता और एलआईयू भी रहेंगी, एक्टिव मोड पर, सभी प्रकार के ड्रोन पर प्रतिबंध, एंटी ड्रोन टीम करेगी निगरानी
Ad
Advertisement