सभासद ने संदिग्ध स्कूटी सवारों पर कार्यवाही की मांग की

नैनीताल। सरोवर नगरी के आयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज शाह जगाती ने कोतवाली में तहरीर देकर संदिग्ध स्कूटी सवारो पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में अवगत कराया कि अयारपाटा क्षेत्र में बीते रोज रात्रि लगभग 3:00 बजे संदिग्ध स्कूटी सवार सर्वे करने के नाम पर क्षेत्र मैं घूमते  दिखाई दिये। तो सभासद द्वारा जब स्कूटी सवार से पूछताछ की गई तो उन्होंने सर्वे करने का बहाना बना दिया और स्कूटी स्टार्ट कर वहां से फरार हो गए। सभासद को शक है कि वह कोई घटना को अंजाम दे सकते है। उन्होंने स्कूटी  नंबर यूके 04 टीबी 3296 था। जिसमें 2 लोग सवार थे। और स्कूटी टैक्सी नंबर की थी उनके खिलाफ तहरीर दी है उन्होंने कहा पूर्व दिनों में भी क्षेत्र मैं दुकानों में चोरी और रोड पर खड़े वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। आगे ऐसी कोई वारदात ना हो पुलिस से इन स्कूटी सवार संदिग्धों पर कार्रवाई की मांग की है। ताकि भविष्य में घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement