रूसी बाईपास पर कराया डामरीकरण

नैनीताल। नैनीताल से सात किमीटर पहले रूसी बाईपास पार्किंग स्थल पर अब पर्यटकों को धूल से राहत मिलेगी। लगातार शिकायतों के बाद एडीबी ने सड़क पर डामरीकरण कर दिया है।
सप्ताहांत में रूसी बाईपास अस्थायी पार्किंग स्थल पर बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को रोक पार्क कराया गया। सड़क पर खोदाई के कारण पर्यटक धूल से परेशान रहे। वहीं राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद लोगों ने प्रशासन से खोदाई वाले क्षेत्र में डामरीकरण करने की मांग की। भीड़भाड़ के चलते क्षेत्र में विभाग डामरीकरण नहीं करा पाया। बीते दो दिन पर्यटकों की आमद कम होने पर विभाग ने डामरीकरण करा दिया है। अब क्षेत्र में पर्यटकों और लोगों को धूल से राहत मिलेगी। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि क्षेत्र में पाइप डालने के लिए लगभग डेढ़ किमी सड़क की कटिंग की गई थी, लेकिन अब डामरीकरण कर दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के विधानसभा कालाढूंगी के कोटाबाग में आयोजित घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव में किया प्रतिभाग, घोड़ा लाइब्रेरी द्वारा पच्छयाण महोत्सव के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी लोकसंस्कृति, पुस्तकों और प्रकृति से जोड़ने, पुस्तक संस्कृति को विकसित करने का यह अद्वितीय प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री धामी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad