रूसी बाईपास पर कराया डामरीकरण

नैनीताल। नैनीताल से सात किमीटर पहले रूसी बाईपास पार्किंग स्थल पर अब पर्यटकों को धूल से राहत मिलेगी। लगातार शिकायतों के बाद एडीबी ने सड़क पर डामरीकरण कर दिया है।
सप्ताहांत में रूसी बाईपास अस्थायी पार्किंग स्थल पर बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को रोक पार्क कराया गया। सड़क पर खोदाई के कारण पर्यटक धूल से परेशान रहे। वहीं राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद लोगों ने प्रशासन से खोदाई वाले क्षेत्र में डामरीकरण करने की मांग की। भीड़भाड़ के चलते क्षेत्र में विभाग डामरीकरण नहीं करा पाया। बीते दो दिन पर्यटकों की आमद कम होने पर विभाग ने डामरीकरण करा दिया है। अब क्षेत्र में पर्यटकों और लोगों को धूल से राहत मिलेगी। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि क्षेत्र में पाइप डालने के लिए लगभग डेढ़ किमी सड़क की कटिंग की गई थी, लेकिन अब डामरीकरण कर दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 284 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement