आशा फाउंडेशन द्वारा 6 अक्टूबर को नगर में निकाली जाएगी जागरूकता रैली

नैनीताल l आशा फाउंडेशन द्वारा 6 अक्टूबर को नगर में जागरूकता रैली निकाली जाएगी l आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि कैंसर के प्रति जागरूकता ही जीवन को सुरक्षा प्रदान करती है। इस उद्देश्य के साथ आशा फाउंडेशन कैंसर जागरूकता को लेकर विगत 5 वर्ष से पिंक इवेंट का आयोजन करता आ रहा है और निरंतरता की ओर अग्रसर है तथा इस वर्ष 6 अक्टूबर 2024 को नगर में पिंक रैली का आयोजन करने जा रहा है। साथ ही पिंक सभा का भब्य आयोजित करने जा रहा है। उन्होने बताया कि इसके अलावा समय समय परपौधा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। अब तक हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं। पौधे लगाने के साथ ही समय समय पर उनकी देख रेख भी की जाती है। सभा में विशेषज्ञों द्वारा कैंसर से बचाव, उपाय व रोकथाम की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां लगभग अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत मल्लीताल डीएसए मैदान से 6 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे पिंक रैली निकाली जाएगी। रैली मॉलरोड से होते हुए इंडिया होटल तक जाएगी। तत्पश्चात वापस मल्लीताल डीएसए मैदान में रैली का समापन होगा। रैली मे नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे, जो कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। इसके बाद डीएसए मैदान में सभा आयोजित की जाएगी। सभा को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों समेत कैंसर विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। पिंक इवेंट को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत नगर के विद्यालयों का सहयोग रहेगा।
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता ही सबसे बड़ा व पहला उपचार है। भारत में बड़ी संख्या में कैंसर से मौतें होती हैं। इस रोग के प्रति अज्ञानता भी एक बड़ा कारण है। दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में सर्वाधिक कैंसर के मरीज हमारे देश में हैं। आशा फाउंडेशन प्रत्येक जन से अपील करता है कि अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें और अपने संबंधियों व मित्रों को भी बेहतर स्वास्थ्य की सलाह दें।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर आशा फाउंडेशन समर्पित भाव से कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कार्यक्रम चलाते आ रही है। आशा फाउंडेशन द्वारा कुमाऊं और गढ़वाल में लगभग 40 ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। निरंतर 4 सालों से ग्रामीण महिलाओं को रियूसेबल सेनिटरी पैड प्रदान करते आ रही है। अभी तक 4 हजार महिलाओं कोरियूसेबल सेनेटरी पैड प्रदान कर चुकी है जब और महिलाओं से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अपील करते आ रही है। आशा फाउंडेशन स्वास्थ्य को लेकर समर्पित भाव से कार्य कर रही है और भविष्य मे भी संपूर्णता के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेगी। इस अवसर पर प्रोफेसर अजय रावत सुषमा रावत मुन्नी तिवारी नीलू एलहेंस आदि मौजूद थे l

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 रविवार 14 सितंबर को राज्यभर के 21 परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement