डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में स्वर्गीय प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती की स्मृति में चलो पेड़ लगाओ अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए

नैनीताल l डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में स्वर्गीय प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती की स्मृति में चलो पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत काफल , दारिम तथा तेज पत्ते के पौधे लगाए गए । मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉफ पी एल उनियाल ने पौधा लगाया तथा कहा कि प्रॉफ पांगती पौधों के लिए समर्पित रहे तथा एक महान टैक्सनॉमिस्ट रहे । उल्लेखनीय है कि प्रॉफ पांगती को उनकी पुण्य तिथि 28 अगस्त को है तथा इस वर्ष उनकी स्मृति दिवस पर डॉ हेम पांडे आई ए एस पूर्व सचिव भारत सरकार ,फैलो ऑफ नेशनल अकादमी डॉ दिलीप कुमार उप्रेती पूर्व निदेशक एन बी आर इ तथा डॉ पंत मानस अकादमी पिथौरागढ़ को डॉ यशपाल सिंह पांगती अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा । आज पौधा रूपमे डॉ यशपाल सिंह पांगती फाउंडेशन के महासचिव प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा के प्रॉफ पांगती सरलता के साथ अपने विशेष प्रेम पौधे के प्रति के रूप में जाने जाते है तथा उन्हें कुमाऊं के पौधे उनके टिप्स में थे । प्रॉफ पांगती फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज रहे । स्मृति में पौधे लगाओ के अंतर्गत इस कार्यक्रम में प्रॉफ सुषमा टमटा ,प्रॉफ नीलू ,प्रॉफ अनिल बिष्ट , डॉ प्रभा पंत ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ हिमानी कार्की ,लीला ,मोहित खाती ,अमृता ,संस्कृति ,सुखमन ,आदि उपस्थित रहे । वनस्पति विज्ञान विभाग में शीला सिन्हा ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । शीला ने प्लांट डायवर्सिटी कंजरवेशन एंड सस्टेनेबिलिटी विद ए स्पेशल फोकस ऑन द लिपचास इन सिक्किम हिमालय विषय पर शोध कार्य किया । एक्सपर्ट के रूप में प्रॉफ पी एल उनियाल दिल्ली विश्वविद्यालय शामिल हुए । शीला ने अपना शोध कार्य प्रॉफ अनिल बिष्ट डीएसबी तथा स्वर्गीय डॉ रणबीर सिंह रावल के निर्देशन में पूर्ण किया तथा विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने मौखिक परीक्षा संपन्न कराई । मौखिक परीक्षा में प्रॉफ एस एस बरगली ,प्रॉफ किरण बरगली ,प्रॉफ सुषमा ,प्रॉफ नीलू ,, डॉ हर्ष ,डॉ नवीन ,डॉ प्रभा ,डॉ हिमानी , दिशा मेहता ,कुंजिका दुर्गापाल , हीरा ,वर्तिका जोशी ,चारू ,रश्मि फर्तियाल सहित पायल ,दिशा , मिहिर ,युक्ता ,मयंक , सहित शोध छात्र आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement