आर्य जन पाखंड अंधविश्वास के प्रति जागरूकता लाये-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य हाथरस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण

नैनीताल आर्य समाज ने हाथरस में हुई दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है I केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हाथरस सत्संग के दौरान हुईं दुर्घटना अत्यन्त चिन्ताजनक है व सभ्य समाज के लिए चुनौती है I आज भी समाज में बढ़ता हुआ पाखंड अन्धविश्वास विचारणीय है कि भोले भाले लोगों को धर्म के नाम पर किस प्रकार बहकाया जा रहा है I आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने समाज में उस समय व्यापत कुरीतियों पर सीधा प्रहार किया था I उन्होंने धर्म को सत्य और तर्क की कसौटी पर परखने का आह्वान किया था I अनिल आर्य ने आर्य जनों को आह्वान किया कि समाज में बढ़ता गुरुडम वाद जनता को गुमराह कर रहा है इसके लिए लोगो को जागरूक करें I विज्ञान व सत्य को परखने के बाद ही स्वीकार करे सत्य को जानने के लिए “वेदों” की और लोटना ही होगा I उन्होंने सनातन धर्म प्रतिनिधि सभाऔ से भी अनुरोध किया कि वह अपने धर्म प्रचारको
की मान्यता प्राप्त सूची जारी करे जिससे ऐसी घटनाओं को हिंदू धर्म के साथ जोड़ कर न देखा जाए I उन्होंने केन्द्र सरकार से भी मांग की कि अब समय आ गया कि धर्म कि सही परिभाषा भी परिभाषित
होनी चाहिए जिससे कोई किसी को गुमराह न कर सके I
अनिल आर्य ने कहा कि हिंदू धर्म “सर्वे भवन्तु सुख़न” की प्रार्थना कर्ता है मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम व योगीराज श्री कृष्ण हमारे आदर्श है हिंदू को हिंसक कहना निंदनीय व शर्मनाक है I राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि हम गाजियाबाद से “पाखंड खोल अभियान” की शुरुआत करेगे I

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस के "संगठन सृजन अभियान" के तहत गोवर्धन हाल, नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement