आर्य नेता अनिल आर्य का जन्मोत्सव सोल्लास सम्पन्न, अनिल आर्य का व्यक्तित्व सबको आकर्षित करता है – आचार्य प्रेमपाल शास्त्री अनिल आर्य की कर्मठता अविरल निरंतर है-ओम सपरा
दिल्ली l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के जन्मोत्सव पर आर्य समाज कबीर बस्ती ,पुरानी सब्जी मंडी,दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता ओम सपरा ने( पूर्व मेट्रो पोलेटिन मैजिस्ट्रेट) ने की। आचार्य प्रेमपाल शास्त्री (अध्यक्ष,सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा) ने कहा कि समाजसेवा और परहित की भावना के साथ आप कार्य कर रहे हैं आपके सद प्रयासों को नमन है।आपकी कार्य शैली, कर्मठता व निरंतरता बेमिसाल है। हास्य योग गुरू जितेन
कोही ने कहा कि हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है आप सदैव आशावादी व ऊर्जावान रहते हैं।समारोह अध्यक्ष ओम सपरा ने कहा कि अनिल आर्य कभी विश्राम नहीं करते अपितु सबको व्यस्त रखते हैं।आपका व्यक्तित्व सबको अपना बना लेता है।
एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनंद चौहान ने शुभकामनाये देते हुए सदैव स्वस्थ रहने की कामना की।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने कहा है कि
आपकी कर्मठता लोगो को जोड़ने की कला अदभुत है। जिस कार्य को संभालते है उसे सफल करते हैं।यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ करवाया व सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।आर्य गायक प्रवीन आर्या पिंकी,रामकुमार पूंजानी,
देवेन्द्र गुप्ता,यज्ञवीर चौहान, आस्था आर्य के मधुर संगीत पर सब झूम रहे थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश आर्य ने किया। प्रमुख रूप से रामकुमार आर्य, प्रमोद योगाचार्य, अरुण आर्य, आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,वरुण आर्य, संतोष शास्त्री,सुनील खुराना,सुदेश भगत,जय प्रकाश शास्त्री,कुँअरपाल शास्त्री ,अंजना गुप्ता, प्रकाशवीर शास्त्री,महेन्द्र टांक,दशरथ भारद्वाज, संजीव आर्य, तिलक राज संदूजा, यज्ञवीर चौहान,देवेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।