आर्य समाज मोलढबंद विस्तार व डेरावाल नगर का उत्सव सम्पन्न, जहां हिन्दू घटा वहां अलगाव पनपा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

दिल्ली। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि देश में जहां-जहां हिन्दू घटा है वहां-वहां अलगाववाद,आंतकवाद पनपा है।नई युवा पीढ़ी को राष्ट्र वादी विचार धारा से जोड़ने की आवश्यकता है। अनिल आर्य आर्य समाज मोलढबंद विस्तार एवं डेरावाल नगर दिल्ली में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि जिन्हें भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने में दिक्कत है उनका यहां कोई स्थान नहीं है।उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को जात-पात प्रांतवाद से ऊपर उठकर संगठित होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समाजसेवी थाना राम मखिजा की स्मृति में यज्ञ किया गया जिसके ब्रह्मा पं. भोला नाथ शास्त्री रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सतीश मखीजा ने ओम ध्वजारोहण से किया।विधायक अशोक गोयल देवरहा,पार्षद वीके सेठी,राज खुराना,कवर पाल शास्त्री, योगेश दत्त ने भी अपने विचार व्यक्त किए साथ ही वीरेंद्र आहूजा, प्रतिभा सपरा सुनीता बुगगा ईश्वर देवी के मधुर भजन हुए।कार्यक्रम का कुशल संचालन ओम सपरा ने किया अविनाश चुग,संजीव नासवा,गजेंद्र चौहान ने आभार प्रकट किया। कौशल्या काबरा,ओमप्रकाश भाटिया,गोपाल आर्य,नेत्र पाल आर्य एवं राकेश सखुजा का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।











