भारतीय सेना के धावक व पौड़ी गढ़वाल निवासी अरुण पाल ने मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया, विजेता प्रतिभागियों को सिने कलाकार हेमंत पांडे व एलआईसी के अधिकारियों ने बांटे पुरस्कार

नैनीताल। रन टू लिव संस्था के तत्वावधान में रविवार को 13वीं मानसून मैराथन का आयोजन किया गया l जिसमें नगर व उसके आसपास के 1200 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया l प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखा गया l प्रतियोगिता सुबह 7:30 शुरू हुई l प्रतियोगिता के 21 किलोमीटर दौड़ में भारतीय सेना के धावक व पौड़ी गढ़वाल निवासी अरुण पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि महिला वर्ग में 21 किमी में मुज्जफनगर की रूबी कश्यप ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं वेटरन वर्ग 50 वर्ष से अधिक के धावकों में मुकेश राणा प्रथम स्थान पर रहे। विजेताओं को 50-50 हजार रुपएं का नगद पुरुस्कार तथा मैडल व प्रमाण पत्र दिया गया।
इससे पूर्व डीएसए मैदान में प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम हल्द्वानी के प्रबंधक सीएलआईए राजेश तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक मतिमान,डिप्टी मैनेजर राजेश तिवारी, भारतीय फि ल्मों के हास्य कलाकार हेमंत पांडे, पर्वतारोही शीतल, अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेंद्र धामी व अंतर्राष्ट्रीय धावक होशियार सिंह बिष्ट तथा रन टू लिव के सचिव व अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया,इस मौके पर आयोजक सचिव सागर देवराडी, भूपाल नयाल, आलोक साह, कमल जगाती, धीरेद्र भाकुनी आदि भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के तहत 21 किमी ओपन मैराथन में भारतीय सेना के धावक अरुण पाल ने पहला, हरियाणा के जगत सिंह ने दूसरा तथा मुजफ्फरनगर के शिव कुंडू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में 21 किमी में मुजफ्फ रनगर की रूबी कश्यप प्रथम,यही की अर्पित सैनी द्वितीय तथा बरेली की रेनू सिंह ने तीसरा जबकि हल्द्वानी की मेघा गोस्वामी चौथे स्थान पर रही जबकि वेटरन वर्ग 50 से अधिक के धावकों में मुकेश राणा प्रथम, नंदन सिंह द्वितीय तथा शिवेंद्र सिंह बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। 10 किलोमीटर ओपन पुरुष वर्ग में मुजफ्फरनगर के रवि चौधरी प्रथम, बसंतपुर के दीपक चंद्र द्वितीय तथा मसूरी के आदित्य राना तृतीय स्थान पर रहे। 10 किलोमीटर ओपन मैराथन महिला वर्ग में पूजा बिष्ट (सौड बगड़)ने प्रथम, चंदौसी की काजल द्वितीय तथा चमोली की अंजू तृतीय स्थान पर रही।
वेटरन पुरुष वर्ग 50 से अधिक के धावकों में किच्छा के घनानंद पांडे प्रथम,नरेंद्र चंद्र शाही द्वितीय, राजा वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में हल्द्वानी की नीमा बिष्ट प्रथम, गौतमबुद्धनगर की वर्षा मौर्य द्वितीय तथा गुडग़ांव की मीनाक्षी तिवारी तृतीय स्थान पर रही। 5 किलोमीटर सीनियर पुरुष वर्ग में राघवेंद्र सिंह प्रथम, विक्रम मेर द्वितीय तथा नीरज रावत तृतीय स्थान पर रहे। महिला सीनियर वर्ग में कंचन प्रथम,मुस्कान द्वितीय तथा लावण्या तृतीय स्थान पर रही जबकि 5 किलोमीटर जूनियर पुरुष वर्ग में गौरव नेगी प्रथम, अरनव सिंह द्वितीय तथा लोकेश तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में जिया प्रथम, सुप्रिया द्वितीय तथा कनक तृतीय स्थान पर रही। डी एस ए खेल मैदान में आयोजित हुई मानसून मैराथन के बाद नन्हें मुन्नें छात्र छात्राओं के लिए रन फर फ न का आयोजन किया जिसमें करीब 300 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड के अलावा जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमबंगाल, राजस्थान, पंजाब, तिलंगाना आदि राज्यों के करीब 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैराथन का हिस्सा रहे देश के कई खिलाडी मंच में मौजूद रहे। इन सभी खिलाडियों का रन टू लिव संस्था के सचिव हरीश प्रतियोगिता के सफल संचालन में रन टू लिव संस्था की पूरी टीम समेत जिला प्रशासन, डीएसए समेत अन्य सभी संस्थाओं ने सहयोग दिया। संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने संयुक्त रुप से किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement