आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने जीजीआईसी को दिए 5 लैपटॉप

नैनीतालl आर्ट ऑफ लिविंग ( श्री श्री रूलर डेवलेपमेंट प्रोग्राम) की ट्रस्ट और TEAM कंप्यूटर प्राइवेट लि0 के संयुक्त प्रयासों से डिजिटल लिट्रिसी प्रोग्राम अल्मोड़ा व नैनीताल के 15 स्कूलों में से एक अ0उ0रा0बा0इ0का0 नैनीताल में चलाया जा रहा है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की तरफ से उत्तराखंड अपेक्स मेम्बर रेशमा टंडन, ज्योति वर्मा, सुनीता वर्मा, पूजा शाही, कविता गंगोला द्वारा प्रधानाचार्या सुश्री सावित्री दुग्ताल के संरक्षण में विद्यालय को पाँच लैपटॉप प्रदान किये गए। सृष्टि ट्रस्ट के द्वारा इस प्रोग्राम का शुभारंभ दिनांक 27-04-2022 को किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास हुई लूट की घटना में शामिल लिफाफा गैंग का एस०एस०पी० नैनीताल ने किया पर्दाफाश, लूट की घटना में गैंगसरगना समेत 03 आरोपी गिरफ्तार, सामान भी बरामद
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement