नैनीताल निवासीयों के लिए 31 दिनों की एसी रेफ्रिजरेटर रिपेयर का प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरु

नैनीताल l बैंक ऑफ़ बड़ौदा-आरसेटी नैनीताल (हीरा कुंवर स्कूल के पीछे, कुंवरपुर, गौलापार, हल्द्वानी) में 18 से 50 वर्ष के युवाओ व युवतियों के लिए 31 दिनों की एसी रेफ्रिजरेटर रिपेयर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 27-01-2026 से शुरू होने जा रहा है। पूरे जिले के लिए 35 सीटें निर्धारित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की 75% सीटे (25 सीटे) ग्रामीण क्षेत्र के BPL परिवार के सदस्यों, NRLM के समूह (SHG) के परिवार के सदस्यों तथा मनरेगा परिवार के सदस्यों के लिए आरक्षित है। यह आवासीय प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क हैं। जिसमे चाय, नास्ता, भोजन, यूनिफार्म व प्रशिक्षण सामग्री भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, राशन कार्ड/जॉब कार्ड, चार फोटो और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ सुबह 09:30 से शाम 05 :30 बजे तक संस्थान में आवेदन कर सकते है। सफलतापूर्ण प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जिसके माध्यम से विभिन्न ऋण योजनाओ का लाभ लिया जा सकेगा। कॉन्टैक्ट नंबर – 05946 – 266095, 8477009546, 8449692209, 9756947425
यह जानकारी निदेशक आर सेटी नैनीताल द्वारा दी गई।