मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न

नैनीताल l गुरुवार को मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह द्वारा सभी सम्मानित गणमान्य अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त कर किया गया।उसके पश्चात विभिन्न सदनों द्वारा मार्च पास्ट द्वारा किया गया छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और पीटी का प्रदर्शन हुआ। जिसमें छात्राओं द्वारा जुम्मा पीटी, योगा ताइक्वांडो फ्लावर पीटी पिरामिड का प्रदर्शन हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लतिका भंडारी इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं जो विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा भी रह चुकी है उनके द्वारा विजयी प्रतियोगी
को पुरस्कार वितरित किये गये जिनमें पिरामिड में टैगोर सदन और मार्च पास्ट में
गांधी सदन और ओवर आल ट्राफी टैगोर सदन बेस्ट जुनियर एथलीट लावन्या और बेस्ट एथलीट सीनियर गुंजन रेशवाल रहे आल राउंडर छात्रा की ट्राफी कक्षा बारह की छात्रा अनुप्रिया कुशवाहा को दी गई।
कार्यक्रम में नैनीताल के ताइक्वांडो के उदयमान खिलाड़ी नोर्थ इंडिया चैम्पियन श्री मनीष मंडल सेंटजोसफ प्रिंसिपल मिस्टर पीन्टो लांगव्यू प्रिंसिपल मिस्टर त्रिपाठी प्रिंसिपल मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर सुश्री नीता व्यास चेयरमैन कुर्माचल बैंक श्री विनय साह श्री आलोक साह कर्नल श्री हरीश साह श्रीमती अमिता साह श्रीमती मीता साह श्रीमती गीता साह श्रीमती लता साह सुश्री रेखा त्रिवेदी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन
श्रीमती इंदू जोशी और श्रीमती गीतू साह द्वारा किया गया

Advertisement