मां पाषाण देवी मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू हुआ

नैनीताल l मां पाषाण देवी मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातः गणेश पूजन के उपरांत शिव पूजन एवं रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। इसके बाद दोपहर में सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सायंकाल मां पाषाण देवी की पंच आरती की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गणेश पूजन, पंचांगी कर्म एवं रामचंद्र परिवार पूजन के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया जाएगा। इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा सायंकाल पंच आरती संपन्न होगी। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के बाद हवन, पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से मां पाषाण देवी के समष्टि भंडारे का आयोजन होगा। पंडित जगदीश भट्ट ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचकर मां पाषाण देवी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद सुयाल, अमित डालाकोटी, नवीन तिवारी, राजेश मिश्रा, दीपक मनराल, गौरव ज्योति, मोहित आरुष, जिगर, राजेंद्र, पंकज, धीरज, गीता जोशी, कविता, विनीता, हेमा पंत, देवकी, मंजू रौतेला, रजनी चौधरी, भगवती, अखिल जोशी, भुवन बिष्ट, महेश ऑरोरा, मोहन तिवारी, आनंद रावत, विनोद मनराल, गौरव बिष्ट, कामेश लोहनी व आनंद रावत ने सहयोग दिया।







