प्राणी उद्यान में अमृत महोत्सव गंगा स्वच्छता पखवाड़े के के तहत स्कूली बच्चों के लिए आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

नैनीताल: नैनीताल में आजादी के अमृत महोत्सव गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत वन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी समेत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिशप्स इंटर कॉलेज की हिमानी पांडे प्रथम, लॉग व्यू पब्लिक स्कूल के सुयश शर्मा द्वितीय, सेंट मैरिज कॉलेज की आस्था रावत तीसरे स्थान पर रही। जबकि लॉग व्यू पब्लिक स्कूल के मानस व रिहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉलेज की स्मृति पांडे प्रथम, सेंट मेरिज की उन्नति द्वितीय,सेंट जोसेफ कॉलेज के शिवम अधिकारी तीसरे स्थान पर रहे। जबकि मोहनलाल साह विद्या मंदिर की आयुषी नेगी व लॉग व्यू पब्लिक स्कूल के मानस को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मोहनलाल साह विद्या मंदिर की गार्गी त्यागी को भाषण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्पेशल पुरस्कार दिया गया।
जानकारी देते हुए नैनीताल वन प्रभाग के डीएफओ टी आर बीजूलाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चिड़ियाघर सभागार में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लोंग व्यू पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ, सेंट मैरी, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, बिशप शो इंटरमीडिएट स्कूल के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र- छात्राओं को वन्य जीव जंतुओं समेत जंगलों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। जिसके बाद छात्र छात्राओं को चिड़ियाघर भ्रमण भी कराया गया। साथ ही गर्मियों में जंगलों में लगने वाली भीषण आग की घटनाओं से निपटने समेत जंगलों को सुरक्षित रखने के बारे में वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान चिड़ियाघर रेंजर डॉक्टर अजय रावत, रेंजर ममता चंद,सोनल पनेरु,अनुज, आनंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement