समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा

नैनीताल। विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने डीएम द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द मांग पूरी करने की मांग की है। बुधवार को नैनीताल में उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से तल्लीताल डांठ चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने उनको डांठ चौराहे पर ही रोक लिया। अध्यक्ष लीला बिष्ट ने बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री से 18 हजार वेतन देने, आंगनबाड़ी कर्मचारियों का स्थायीकरण, समेत अनेक मांग की है।
Advertisement