कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इन्टीलेक्च्वल प्रोपर्टी राईट (IPR) सैल द्वारा एक ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन कराया गया

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के इन्टीलेक्च्वल प्रोपर्टी राईट (IPR) सैल द्वारा एक ऑनलाईन संगोष्ठी का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो० वीना पाण्डे जैव प्रौद्यौगिकी विभाग भीमताल द्वारा बताया गया कि संगोष्ठी के वक्ता डॉ० हिमांशु गोयल वैज्ञानिक आई०पी०आर० सैल यू० कोस्ट देहरादून ने राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 180 प्रतिभागियों को The Basics of I P R Protecting your Innovotions विषय पर बिस्तार पूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत्त करते हुए वौद्विक सम्प्रदा संरक्षण हेतु प्रतिभागियों का ग्यानवर्धन कराते हुए जानकारी प्रदान की संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत, परिसर निदेशक प्रो० एल०के० सिंह, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्यौगिकी विभाग प्रो० तपन कुमार नैलवाल एवं जैव प्रौद्यौगिकी विभाग के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणतर कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया।

Advertisement