रा0इ0का0 मौना, ब्लाक रामगढ़, नैनीताल का आज शैक्षिक भ्रमण हुआ।

नैनीताल l रा0इ0का0 मौना, ब्लाक रामगढ़, नैनीताल का आज शैक्षिक भ्रमण हुआ। प्रधानाचार्य विजय के निर्देश में इस शैक्षिक भ्रमण की नोडल अधिकारी श्रीमती समता साह के साथ श्रीमती हेमलता रावत, डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद पंत, मुकुल तिवारी, श्रीमती राधिका सुगड़ा, अवनीश कुमार, कु0 सौम्या कुमार, अनिल भट्ट, कमल सिंह दियोरिया, कु0 पूजा बिष्ट ने साथ दिया ।
यह भ्रमण देवस्थाल ( ऑब्जर्वेटरी ) का था । जिसमें सभी 90 छात्र छात्राओं को अंतरिक्ष सम्बन्धित व खगोलीय महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी, जिसे सभी ने बहुत ध्यानपूर्वक देखा, सुना । सभी को यह एक ग्यानवर्धक व रोमांचक लगा । यह शैक्षिक भ्रमण पूर्ण रूप से सफल व आनंदित रहा ।
इस सफल शैक्षिक भ्रमण हेतु प्रधानाचार्य, नोडल अधिकारी, रा0इ0का0 मौना के शिक्षकों को सभी छात्र छात्राओं व अभिभावकों द्वारा बधाइयां प्रेषित की गयी । सभी छात्र छात्राएं व सभी शिक्षक देवस्थल से सुन्दर प्रकृति, ज्ञान के साथ ही क‌‌ई सुनहरी यादों के साथ अपने गन्तव्य तक खुशनुमा माहौल में पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  तल्लीताल थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरीयों के साथ की बैठक
Advertisement
Ad
Advertisement