अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस” के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

देहरादून l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा स्थानीय श्री गुरु राम राय पब्लिक इंटर कॉलेज कालिदास रोड देहरादून में “अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस” के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि यह दिन हमें उस संघर्ष की याद दिलाता है, जो दुनिया भर में करोड़ों लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं, जैसे भोजन, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य को पाने के लिए करते हैं। गरीबी केवल पैसों की कमी नहीं होती। यह एक ऐसी जटिल सामाजिक और आर्थिक समस्या है जो व्यक्ति की गरिमा, अवसरों और आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती है। गरीबी व्यक्ति से उसकी चुनने की स्वतंत्रता छीन लेती है। कोई व्यक्ति जब अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पता, जब उसे चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती, या जब उसके पास दो वक्त की रोटी का अभाव होता है तब यह केवल उस व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की असफलता होती है। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1992 में इस दिवस को अधिकारी रूप से मान्यता दी थी, ताकि दुनिया के सभी देश यह स्वीकार करें कि गरीबों का उन्मूलन मानवता की सबसे बड़ी प्राप्त प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दिवस का उद्देश्य गरीबी में जी रहे लोगों की आवाज को सुनना तथा उनके अनुभवों को शेयर कर उनकी समस्या को दूर करना है। इसके साथ-साथ छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण के तहत एसडीआरएफ के के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाले निशुल्क सेवाओं तथा नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई।