ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल को राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्कृष्टता सम्मान एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025–26 में देश व प्रदेश में पहला स्थान

नैनीताल। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई है। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025–26 में कॉलेज को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है। कॉलेज ने विंटेज लेगेसी गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल्स (इंडिया टॉप 20) श्रेणी में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही ऑल सेंट्स कॉलेज को उत्तराखंड में भी प्रथम स्थान का गौरव हासिल हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान की सौ वर्ष से भी अधिक पुरानी गौरवशाली शैक्षिक विरासत, उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति तथा छात्राओं के समग्र विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है। सम्मान समारोह के दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स और अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती ज्योतिका गिल ने यह पुरस्कार काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव डॉक्टर जोसेफ इमैनुअल से प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान “फ्रॉम ग्रेड्स टू ग्रोथ: मेकिंग स्किलिंग अ हाई प्रायॉरिटी इन स्कूल्स” विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। इस चर्चा में मेयो कॉलेज अजमेर के प्रिंसिपल सौरव सिन्हा, सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस की डायरेक्टर अमृता बर्मन, वर्ल्ड एकेडमी ऑफ करियर प्रोग्राम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि शर्मा, बैनक्यू इंडिया की एसोसिएट डायरेक्टर मार्कॉम अन्नकिता करवा तथा यूनिवर्सल एजुकेशन के रीजनल डायरेक्टर कर्नल ए. शेखर पैनलिस्ट के रूप में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन एजुकेशन वर्ल्ड के प्रकाशक एवं संपादक दिलीप ठाकुर द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ऑल सेंट्स कॉलेज न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आदर्श शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में अग्रणी स्थान रखता है। इस उपलब्धि से ऑल सेंट्स की सभी छात्राएँ हर्षित हैं और सभी शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ में भी उत्साह और प्रसन्नता है।

Advertisement