ऑल सेंट कॉलेज का फाइनल में प्रवेश किया

नैनीताल l डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित नैनीताल बैंक और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा प्रायोजित कैलाश सिंह बिष्ट मेमोरियल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल खेला गया इस सेमीफाइनल में ऑल सेंट कॉलेज नैनीताल ने सेंट मैरी कॉलेज को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की आज के मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की नगर अध्यक्ष कविता गंगोला एवं पुस्पा कार्की रही, अन्य अतिथियों में डा मनोज बिष्ट, खीम राज देऊपा,अजय शाह ,भूपेंद्र बिष्ट, भगवत रावत ,शैलेंद्र बर्गली, पवन खनायत, अमित कुमार,बीनू एवं अमरजीत सिंह थे।

Advertisement