ऑल सेंट्स कॉलेज ने ‘राउंड स्क्वायर ग्लोबल चैलेंज’ के तहत किया ट्रेक और रॉक क्लाइम्बिंग प्रशिक्षण

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज ने ‘राउंड स्क्वायर ग्लोबल चैलेंज’ के अंतर्गत एक रोमांचक पहल करते हुए दो दिवसीय ट्रेक और बेसिक रॉक क्लाइम्बिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस वैश्विक चुनौती के अंतर्गत प्रत्येक सदस्य विद्यालय को साहसिक गतिविधियों के माध्यम से मिलकर पृथ्वी की परिधि के 100 मील की दूरी तय करनी होती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बारह पत्थर क्षेत्र में ‘हिमालयन माउंटेनियरिंग क्लब’ द्वारा संचालित किया गया, जिसमें कक्षा 10 और कक्षा 12 की छात्राओं की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का नेतृत्व श्री अनित साह और श्री हरीश बिष्ट ने किया, जिन्होंने छात्राओं को पर्वतारोहण की मूलभूत तकनीकों से परिचित कराया तथा पर्वत चढ़ाई करते समय आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी।छात्राओं ने इस साहसिक अनुभव का भरपूर आनंद उठाया और जीवन रक्षक कौशल सीखने की इस अनोखी प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए न केवल रोमांचकारी रहा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, साहस और टीम भावना को भी विकसित करने वाला सिद्ध हुआ। ऑल सेंट्स कॉलेज का यह प्रयास राउंड स्क्वायर के आदर्शों — साहस, नेतृत्व, सेवा और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व — को दर्शाने वाला एक प्रेरणास्पद उदाहरण बना।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad