संस्कार भारती की अखिल भारतीय चिंतन बैठक नैनीताल में प्रारम्भ

नैनीताल l नैनीताल की सुंदर पहाड़ियों के बीच संस्कार भारती की अखिल भारतीय चिंतन व प्रबंधकारिणी बैठक नटराज प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ 11 अप्रैल दोपहर से प्रारम्भ हो गई है। नैनीताल क्लब में 11 अप्रैल से यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। संस्कार भारती का उद्देश्य हमारे देश की क्षेत्रीय कलाओं को प्रोत्साहित और संरक्षित करना है और इन कलाओं के माध्यम से प्रत्येक देशवासी को राष्ट्रीय प्रेम की भावना से भरना है। अखिल भारतीय अधिकारी देशभर से 11 अप्रैल की सुबह से आना प्रारम्भ हो चुके थे। इस आयोजन के मुख्य आयोजक संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत हैं और सहायक इकाइयाँ संस्कार भारती जिला नैनीताल इकाई, संस्कार भारती काशीपुर इकाई और संस्कार भारती रुद्रपुर इकाई, जिला देहरादून और हरिद्वार इकाई हैं। इस चिंतन बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्कार भारती की भविष्य में नई संरचना की योजना बनाना है। चिंतन बैठक में संस्कार भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मुंबई से वासुदेव कामत , संस्कार भारती के सचिव अश्विन दलवी (जयपुर के प्रसिद्ध सितार वादक), अभिजीत गोखले जी संगठन मंत्री (दिल्ली), सुबोध शर्मा उप कोषाध्यक्ष, और देवेंद्र रावत क्षेत्र प्रमुख सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद हैं। यह बैठक 11 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल की दोपहर को समाप्त होगी। संस्कार भारती के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए और भारतीय संस्कृति के महान मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए, यह बैठक महत्वपूर्ण है। इस अवसर आयोजक जिला नैनीताल इकाई से अध्यक्ष शलभ मित्तल,ईशान अग्रवाल ,कपिल अग्रवाल के साथ अभिषेक पाठक (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), पंकज अग्रवाल(प्रांतीय) आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नागर निकायों की मतगणना को सुचारू रूप से सम्पन्न किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement