नगर के जीजीआईसी मैं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित अजय ओली ने छात्राओं को दिए टिप्स

नैनीतालl अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे राष्टीय युवा पुरुस्कार से सम्मानित अजय ओली द्वारा छात्राओं की काउंसिलिंग की गयी जिन्होने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया, अपनी बातो से छात्राओं का मनोरंजन करते हुए प्रेरणा दी।
ज्ञानवर्धक बातो से बच्चों का ज्ञान बढ़ाया, अपने अनुभवो से छात्राओं को सीख दी, प्रेरणादायक बातो से बच्चों को जीने के गुर सिखाए, उन्होंने बताया कि करियर को जिंदगी के रूप मे दर्शाया गया। साधारण सोच से बड़ा करने की सोच को बढ़ाया।
उनके द्वारा बताया गया कि जिसमे रुचि हो उसी मे करियर है हँसते रोते खेलते हर चीज़ मे करियर है जिसके विषय मे उनके द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी।
अनेक मोटिवेशनल स्टोरीज द्वारा छात्राओं को रोजगार के विकल्पो के बारे मे बताया गया।
उन्होंने छात्राओं को अपनी कमजोरी अपनी स्ट्रेंथ पर काम करने की सलाह दी।
कठिन चीज़ो को सरलता से लेने की एडवाइस दी, कक्षा 12 की छात्रा खुशबू के प्रश्न पर कॉन्फिडेंस कैसे आता है उनके द्वारा इस पर चर्चा की गयी छात्राओं के साथ वार्ता मे उन्होंने उनके अंदर बैठे डर को भगाया,
विद्यालय की अध्यापिका गीता के द्वारा प्रश्न पर उन्होंने इंटरेस्ट के बारे मे बात करते हुए स्कोप की दिशा के बारे मे बताया, उनके द्वारा बताया गया कि जिस चीज़ मे रुचि हो और उसमे स्कोप हो उस मे डेडीकेशन हो उसी मे करियर है, करियर की सम्पूर्ण डेफिनिशन उनके द्वारा छात्रों के साथ साझा की गयी।
इसके अलावा जीआईसी भूमियाधार में भी बच्चों को जागरूक किया और नैनीताल में 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आम लोगों को जागरूक किया। अजय ओली कैरियर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं और वह अब तक देश के 112 शहरों में 4,50,000 से अधिक बच्चों को कैरियर और मोटिवेशनल काउंसलिंग के माध्यम से भविष्य की सही राह दिखा चुके हैं।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement