उत्तराखंड ग्रामीण बैंक दौलतपुर शाखा द्वारा एग्रीकल्चर क्रेडिट कैंप का आयोजन

हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा पूरे प्रदेश में स्वरोजगार योजनाओं में ऋण वितरण के साथ-साथ कृषि ऋणों में भी प्रवाह को बढ़ाने हेतु सभी शाखों के माध्यम से कृषि ऋण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी से क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आज दौलतपुर में एक शिविर का आयोजन करते हुए शाखा प्रबंधक शालिनी सिंह द्वारा बैंक की कृषि एवं पशुपालन संबंधी ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक दीपक पांडे द्वारा भी कृषि ऋणों के साथ-साथ बैंक की बीमा एवं निवेश योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा डिजिटल बैंकिंग के लाभ एवं बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी जागरुक करते हुए लोगों से बैंक की डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई। इस अवसर पर प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर डॉ कंचन सुंठा, डॉ अनीता पंवार,क्रिसिल से पूजा बिष्ट, सुरेश श्रीवास्तव, गीता पचवाड़ी, किरन बोरा, मंजू बिष्ट, नीमा आर्या आदि उपस्थित रहे।










