संयुक्त मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के बाद एडीबी ने गड्ढे भरे,उबड़ खाबड़ सड़क में पैच कार्य किया।

Advertisement

नैनीताल। संयुक्त मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के बाद नैनीताल हल्द्वानी रोड पर पड़े गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है। रूसी हनुमान मंदिर से रूसी बाइपास तक एडीबी की ओर से पैच कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि नैनीताल हल्द्वानी रोड में सीवर लाइन बिछाने व डामरीकरण के बाद बरसात में रूसी हनुमान मन्दिर से लेकर रूसी बाईपास तक सड़क 10 से 15 जगह धंस गई थी। साथ ही कई स्थानों पर गड्ढे उभर आये थे। जिससे वाहन चालकों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। धंसाव बढ़ने के बाद एडीबी की ओर से धंसाव वाली जगह सड़क खोदकर पैच लगाने के लिए तैयार किया। लेकिन पैच कार्य नहीं हो पाया था। जिससे सड़क जानलेवा हो गई थी। बीते सप्ताह संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की ओर से निरीक्षण के बाद एडीबी की ओर से सड़क में पैच कार्य शुरू कर दिया है। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि 15 से 16 स्थानों में पैच कार्य किया जाना है। बताया कि सड़क के गड्ढों में डीबीएम, बीसी फिर सील कोट किया जा रहा है। बताया कि एक दो दिन में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement