अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि माननीय राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) आगामी 03 व 04 नवम्बर, 2025 को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे।

नैनीताल । अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि माननीय राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) आगामी 03 व 04 नवम्बर, 2025 को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दिनांक 03 नवम्बर 2025 (सोमवार) को माननीय राज्यपाल जी दोपहर 2:35 बजे जी.टी.सी. हेलिपैड देहरादून से प्रस्थान करेंगे तथा राज भवन नैनीताल में माननीय राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होंगे। उसी रात्रि उनका निवास राज भवन नैनीताल में रहेगा। 04 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को प्रातः से अपराह्न तक माननीय राज्यपाल जी माननीय राष्ट्रपति जी के कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे। तत्पश्चात अपराह्न 4:00 बजे आर्मी हेलिपैड हल्द्वानी से तराई भवन, पंतनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर सैनिकों के परिजनों को केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल ने किया सम्मानित, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एकता दौड़’, भाषण व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी आकर्षण का रही केंद्र
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement