दुकान में शराब पिलाना पड़ा महंगा, तीन के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल। मल्लीताल में दुकान में बैठाकर लोगों को शराब पिलाना दुकानदारों को महंगा पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है।बता दें कि इन दिनों मल्लीताल क्षेत्र में कोतवाली पुलिस की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को एसएसआई दीपक बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने मल्लीताल बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानों में संचालक लोगों को शराब पिलाते पाए गए। जिस पर पुलिस तीनों दुकान संचालकों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। पूर्व में भी पुलिस सभी दुकान संचालकों को चेतावनी दे चुकी है लेकिन उसके बाद भी संचालकों की ओर से लोगों को अवैध तरीके से शराब पिलाना बंद नहीं किया गया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल निवासी दुकान संचालक सुजीत कुमार, भगवत सिंह व देवेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement