संस्कारित युवा राष्ट्र की अमूल्य धरोहर आचार्य महेन्द्र भाई यज्ञोपवीत बुराईयों से बचाता है महात्मा वेद मुनिमलेरिया, डेंगू से बचाव हमारी प्राथमिकता हो श्याम लाल (स्वास्थ्य अधिकारी)

सोनीपत l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “विजय हाई स्कूल” सिक्का कालोनी में युवा संस्कार समारोह आयोजित किया गया। यह स्कूल शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता व उत्तम संस्कारों के कारण अपनी अलग पहचान रखता है। इसकी स्थापना श्री मनोहर चावला जी ने इसी उद्देश्य को सामने रख कर की थी। अब उनके सुपुत्र श्री जितेन्द्र चावला व श्रीमती शालिनी चावला जी इसको उत्तरोत्तर आगे बढ़ा रहे हैं।
यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन-बुद्धि-चित्त का वास होता है। हम सत्य सोचें, सत्य कहें और सत्य ही जीवन में आचरण करें तो हम ईश्वर के निकट आते हैं। संस्कारों का जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जो हमें माता-पिता, गुरूजनों व सत्संगति से प्राप्त होते हैं। शिक्षा हमें अच्छा डाक्टर, इन्जीनियर, नेता, वकील,जज आदि तो बना सकती है परन्तु एक आदर्श इन्सान नहीं बना सकती है। हम अपने बच्चों को सब सुख-सुविधाओं के साथ अच्छे संस्कारों को देना कभी ना भूलें। संस्कारी युवा ही राष्ट्र की अनमोल सम्पत्ति है। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती जी से प्रेरणा पाकर सैंकड़ों आर्य युवकों ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपने जीवन को बलिदान कर दिया। हजारों की संख्या में जेलों में यातनायें झेली। कांग्रेस का इतिहास बताता है कि भारत की स्वतंत्रता में 85 प्रतिशत योगदान आर्यसमाज व आर्यसमाज से प्रभावित लोगों का रहा है।
महात्मा वेदमुनि जी ने यज्ञोपवीत की अनिवार्यता, उपयोगिता व महत्व पर प्रकाश डाला। माता-पिता, गुरूजनों का सम्मान, सेवा-सुश्रुषा, प्राप्त ज्ञान का प्रचार व प्रसार करना एवं पर्यावरण की शुद्धि तथा प्रदूषण न करना और न करने देना यज्ञोपवीत के तीनसूत्रों का सन्देश है।
स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम लाल जी ने मलेरिया व डेंगू महामारी से बचाव के अनेक उपायों से हमें अवगत कराया। हम अपने कूलरों की सफाई, छतों पा डाले गये खाली बर्तनों आदि में रखे पानी को हटाना, गमलों में पानी इकठ्ठा ना होने देना आदि की ओर ध्यान आकर्षित किया।
श्री हरबंस लाल अरोड़ा व श्री सन्दीप बत्रा जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। हम सड़क पर चलते हुए सड़क नियमों का पालन करना सीखें।
स्कूल प्रबन्धक श्री जीतेन्द्र चावला व श्रीमती शालिनी चावला ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व धन्यवाद किया। सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
आर्यनेता श्री हरिचन्द स्नेही जी ने कुशल मंच का संचालन किया और सभी छात्रों को उत्तम शिक्षा के साथ-साथ अच्छे सस्कारों के प्रदान करने के महान उद्देश्य को सामने रखा, इसके लिये प्रिंसीपल श्रीमती सीमा शर्मा व उनकी समस्त शिक्षक टीम की भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश महामंत्री श्री अरुण आर्य, नरेला मण्डल अध्यक्ष श्री तुषार आर्य, श्री विकास, शैलेन्द्र आदि प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


