पायलट बाबा की संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया
नैनीताल। पायलट बाबा के एक शिष्य ने पायलट बाबा की संपत्ति को हड़पने का आरोप लगाया है। शिष्य की ओर से एसएसपी को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग की गई है। स्वामी मंगल गिरि ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि पायलट बाबा की महासमाधि 20 अगस्त 2024 को हुई । तभी से कुछ लोग बाबा व महायोग फाउंडेशन की सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करना और नुक़सान पहुंचाना व हड़पना चाह रहे हैं। उन्होंने नैनीताल व दिल्ली के छह लोगों पर मिलकर षड्यंत्र के तहत महायोगी पायलट बाबा कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल एंड रिसर्च गेठिया मान्यता प्राप्ति के लिए महायोग फाउंडेशन संस्था के दस्तावेज़ों को फ़र्जी तरीके से तैयार करने का आरोप लगाया है। जिसके एक दस्तावेज़ में लिस्ट ऑफ़ मेम्बर के तौर पर छह नंबर में प्रार्थी का नाम दर्शाया गया है और ठीक वैसा ही एक अन्य दस्तावेज़ में प्रार्थी के नाम के स्थान पर दूसरा नाम लिखा गया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज़ लगाकर बैंको में खाते भी खुलवाए गए हैं। साथ ही इन्ही लोगों की ओर से बाबा की फ़र्जी वसीयत बनाकर महायोग फाउंडेशन व बाबा की निजी चल अचल संपत्ति को छल, कपट से हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने का भी आरोप लगाया है। फ़र्जी वसीयत के अतिरिक्त भी उक्त लोगों की ओर से प्रार्थी व अन्य सरकारी संस्थाओं के साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उक्त लोगों ने पायलट बाबा की संपत्ति को हड़पने की गरज से उनकी बीमारी का लाभ उठाकर इलाज में लापरवाही कर उनको मार दिया होगा। उन्होंने मामले में एसएसपी को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है।