कब्रिस्तान में 15 से 20 कब्रों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप


नैनीताल। तल्लीताल थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों की ओर शिया कब्रस्तान में कब्रों को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तल्लीताल निवासी मुश्ताक अली खान ने ज्योलीकोट चौकी में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि बीते दिनों कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से ग्राम दयोता स्थित शिया कब्रस्तान में 15 से 20 कब्रों को क्षतिग्रस्त कर तोङफोङ की गई है। आरोप लगाया जा रहा है कि अराजक तत्वों की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कब्र तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ रमेश बोरा ने बाताया कि मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र संघ चुनाव 2025 : डी.एस.बी. कैम्पस नैनीताल में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जाँच सफलतापूर्वक सम्पन्न

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement