उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार माह जुलाई 2025 में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान हरेला पर्व तथा सेला पर्व के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा रानीबाग में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया।

नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार माह जुलाई 2025 में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान हरेला पर्व तथा सेला पर्व के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा रानीबाग में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के वरिष्ठ न्यायाधीश/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल व हरीश कुमार गोयल तथा सदस्य-सचिव उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल प्रदीप कुमार मणी द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमें जनपद नैनीताल के अन्य न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहे। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार दिनांक 20 जुलाई, 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर तथा वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन भुड़ाखत्ता के सहयोग से स्थान भुड़ाखत्ता पीपल पड़ाव रेंज में वृक्षारोपण एवं विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत विधिक साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से वन गुज्जर ट्राईबल कम्यूनिटी के अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सदस्य सचिव द्वारा नालसा टोल फ्री नं0 15100 एवं अधिकार मित्र आदि के बारे में भी जानकारी दी, अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के बारे में उपस्थित वन गुज्जर समुदाय के लोगों को जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा, वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के लोग उपस्थित रहे।








