जूट के बैग बनाकर 30 समूह की लगभग 50 महिलाएं कर रही रोजगार

नैनीताल। नैलीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं जूट के बैग बनाकर रोजगार कमा रही हैं। वर्तमान में ज्योलीकोट क्षेत्र के तीस समूह की लगभग 50 महिलाएं इस रोजगार से परिवार को भरण पोषण कर रही हैं। बता दें कि नाबार्ड के सहयोग से क्षेत्रीय चेष्टा सामाजिक संस्था की ओर से क्षेत्र के तीस समूहों की 90 महिलाओं को जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया था। जिसके बाद महिलाओं को कच्चा माल उपलब्ध कराकर जूट के बैग बनवाए गए। संस्था अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद गेठिया, गांजा व ज्योलीकोट के समूहों की लगभग 50 महिलाओं की ओर से जूट बैग बनाने का कार्य शुरू किया गया था। जिनके बनाए गए बैग एटीआई, टाटा मोटर्स व बैंकों ने खरीदे हैं। वहीं कई विभागों व अस्पतालों से भी महिलाओं के पास बैग की मांग आई है। बैगों की मांग बढ़ने से महिलाओं को अच्छा रोजगार मिल रहा है। जिसको देखते हुए नाबार्ड की ओर से काठगोदाम और अल्मोड़ा रोड पर महिला समूहों को दो दुकानें भी उपलब्ध कराई गई हैं। महिलाओं को लगातार बैगों की मांग बढ़ रही है।

Advertisement