नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी अभिजीत सिंह का भी चयन समाज कल्याण विभाग में सुपरिटेंडेंट पोस्ट पर हुआ है।

नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट के अनुसार, 289 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी अभिजीत सिंह का भी चयन हुआ है। अभिजीत की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पिता बलदेव सिंह पेशे से ड्राइवर हैं और माता नीरज सिंह गृहिणी हैं। माता-पिता की बरसों की मेहनत रंग लाई। दंपति के तीन बेटे हैं। दोनों बड़े बेटे प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत है । उन्होंने हमेशा से अपने बच्चों को पढ़ाई का मोल समझाया। पिता अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा बच्चों की शिक्षा पर ही खर्च करते थे। उसी का नतीजा है कि आज उनका सबसे छोटा बेटा पीसीएस अफसर बना है ।अभिजीत सिंह का चयन समाज कल्याण विभाग में सुपरिटेंडेंट पोस्ट पर हुआ है। अभिजीत ने कहा कि वर्तमान में वह समाजशास्त्र विषय से पीएचडी कर रहे हैं। वह नैनीताल के डीएसबी कैंपस से प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। उन्होंने साल 2021 में नेट-जेआरएफ क्वालिफाई किया था। पीसीएस की परीक्षा की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएचडी के साथ-साथ वह इस परीक्षा के लिए कोचिंग नहीं की

यह भी पढ़ें 👉  पंजाबी समाज में धूमधाम से मनाया गुरु मां लोहड़ी उत्सव
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement