आम आदमी पार्टी दिल्ली में बमुश्किल पहुंचेगी बहुमत के करीब, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है कांटे का मुकाबला

दिल्ली l दिल्ली विधानसभा चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी का दमखम उतना नहीं नजर आ रहा, जो पिछले दो चुनावों में दिखा था। अलबत्ता भारतीय जनता पार्टी के इस बार सत्ता के करीब पहुंचने की प्रबल उम्मीद जताई जा रही है, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत में काफी हद तक सुधार रहने की उम्मीद है। बुधवार को अभी तक हुए मतदान में पिछले चुनावों के बराबर लगभग 62 फीसद ही वोट पड़ने की उम्मीद है। बहरहाल चुनाव नतीजों का कुहासा 8 फरवरी को दोपहर तक साफ हो जाएगा। फिलहाल हारजीत को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जिनमे बीजेपी व आप के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। संभावना है कि इस बार आम आदमी पार्टी मुश्किल से बहुमत के करीब पहुंच पाएगी। आम आदमी पार्टी को 40 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके पीछे महिला वोटर के अलावा मुस्लिम वोटर रहेंगे। मिडिल क्लास वोटर बीजेपी के पक्ष में रहेंगे। इसके साथ नाराज वोटरों का रुझान कांग्रेस के प्रति नजर रहेगा, जो कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ाएगा। संभव है कि चुनावी जंग में कांग्रेस को कुछ सीटें मिल जाएं। मगर फैसला 8 फरवरी को ही सामने आएगा। बीजेपी ने यह चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ा है। पिछले चुनावों में बीजेपी को 43 फीसद वोट पड़े थे, जिसमें इस बार बढ़ोतरी होने के दावे किए जा रहे हैं। यदि 50 फीसद वोट ले आई तो बीजेपी का दिल्ली की सत्ता का सपना साकार होने से कोई नहीं रोक पाएगा। दोपहर तीन बजे तक दिल्ली में 45 फीसद मतदान हो चुका था। सांय 5 के बाद भी कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। पुरुषों की तुलना में महिलाओं की लंबी लाइने लगी हुई थी। महिला वोटरों का उत्साह देख कमसेकम आम आदमी पार्टी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। परिणाम शनिवार शाम को सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बुरांश का फूल समय से पहले ही खिला
Advertisement
Advertisement