आम आदमी पार्टी कर सकती है कांग्रेस भाजपा की राह मुश्किल

Advertisement

नैनीताल : आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी हेम आर्या के चुनावी मैदान में आने से कांग्रेस के संजीव आर्य की डगर कठिन नज़र आ रही है, वही भाजपा से सरिता आर्य को भी कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। वही 58 विधानसभा नैनीताल सीट की चुनावी जंग बेहद दिलचस्प होने का आसार लग रहे है। शुक्रवार को अचानक नैनीताल विधनसभा सीट पर तब हलचल मच गई, जब पता चला की हेम आर्या ने आम आदमी पार्टी के टिकट से नामांकन भर दिया है। ये खबर सभी को चौंकाने वाली थी व साथ ही चुनावी रण को बदलने वाली । क्योंकि हेम आर्या पिछले कुछ समय से क्षेत्र के काफी सक्रिय रहे है। वही कोविड के दौरान हेम आर्या ने एक बड़ी संख्या में गरीबों की मदद की थी, इतना ही नहीं आपदा के वक्त भी वह पीड़ितों के बीच गए रहे साथ ही प्रभावितों की दिलो जान से मदद की है। इसके अलावा जमीनी स्तर पर दूर दराज के ग्रामीणों की समस्याओं में भागीदार बने रहे और उनकी समस्याओं के निराकरण में अपनी भूमिका निभाते रहे। इन सब कारणों ने हेम आर्या का राजनैतिक कद ऊपर उठाया है। इन वजहों से समझा जा सकता है कि हेम ने एक जनाधार तो बनाया ही है, जो इस चुनाव में भले ही उन्हें जीत मिले या ना मिले लेकिन बड़ी संख्या वोट उनके खाते में पड़ना तय है। अब देखने वाली बात ये है कि अगर हेम आर्या चुनाव में न आते, तब ये वोट किसे जाता । साफ जाहिर है कि इसमें अधिकांश वोट कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को ही जाता और यही वोट संजीव को संभवतः जीत दिलाती। वोटरों की इस गणित ने आज सारे समीकरण बदलकर रख दिए हैं। अब संजीव के रणनीतिकारों को आगे की रणनीति कुछ ऐसी बनानी होगी, जो हेम के डैमेज की भरपाई कर सके। बहरहाल टक्कर अभी सरिता आर्या व संजीव आर्य के बीच ही मानी जा रही है। बाकी 10 मार्च को ही पता चलेगा कि ऊंट को कौनसी करवट पसंद आई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement