हल्द्वानी रोड में खाई में गिरा सिलिंडर से भरा ट्रक,बड़ा हादसा होने से टला

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी रोड में देर रात एक सिलिंडर से भरा ट्रक गहरी खाई में गिर गया।
जानकारी के अनुसार सिलिंडर से भरा एक ट्रक देर रात भवाली से हल्द्वानी को जा रहा था। ज्योलीकोट में पुलिस चैक पोस्ट के समीप ट्रक चालक को हल्की नींद आई और ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चालाया। पुलिस ने ट्रक में सवार तीनों लोगों को खाई से सुरक्षित निकाल लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि तीनों ट्रक सवार सुरक्षित हैं। ट्रक में सिलिंडर खाली होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

Advertisement