मॉल रोड में दुकान के ऊपर गिरा पेड़
Advertisement
नैनीताल। बीती रात तेज बारिश के कारण मॉल रोड में दुकान के पीछे से एक पेड़ गिर गया।पेड़ भारी भरकम होने के कारण बिजली के तारो और दूसरे पेड़ में फँस गया।ग़नीमत रही कि पेड़ सड़क पर नहीं गिरा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने से दो दुकानें हल्की क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिसमें एक दुकान नन्द लाल गिफ़्ट शॉप और दूसरी रिआज अहमद शूट शॉल की दुकान है। पेड़ बिजली के तारों में फँसे होने के कारण ऊर्जा निगम की ओर पेड़ को हटाया जा रहा है। ऊर्जा निगम एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि सूचना के बाद कर्मचारियों को भेजकर पेड़ की टहनियों को कटवाने का काम किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement