कैंची धाम के समीप हरतपा सेम मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

नैनीताल l कैंची धाम से 8 किलोमीटर बना सेम मंदिर में आज मां भगवती का जागरण समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता हेमचंद्र आर्य जागरण के अंतिम दिन हवन यज्ञ और सुंदरकांड और विशाल भंडारे के साथ देवी जागरण का समापन हुआ सैकड़ो भक्तों ने मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया। हेमचंद्र आर्य मां भगवती का आशीर्वाद लेकर प्रार्थना की क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान सुरेश जोशी कमल सिंह चंद्र बल्लभ सती बालम सिंह पप्पू पांडे दया किशन सती रामदास सती नंदन पांडे कुमारी हेमा सती श्रीमती राडा सती देवेंद्र सती आदि ग्रामीण उपस्थित थे
Advertisement



Advertisement