समाजशास्त्र विभाग, डी०एस०बी०परिसर (कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल) द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता “कुमाऊंनी लोक संस्कृति एंव महिलायें” शीर्षक पर आयोजित की गई।
नैनीताल l समाजशास्त्र विभाग, डी०एस०बी०परिसर (कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल) द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता “कुमाऊंनी लोक संस्कृति एंव महिलायें” शीर्षक पर आयोजित की गई। प्रस्तुत आयोजन में परिसर निदेशक प्रो० नीता बोरा शर्मा (राजनीति विज्ञान), कला संकायाध्यक्ष प्रो० पदम सिंह बिष्ट (अर्थशास्त्र विभाग), प्रो० चंद्रकला रावत (हिंदी विभाग), प्रो० आर. सी. जोशी (भूगोल विभाग), प्रो० नीलू लोधियाल , प्रो० सुषमा टम्टा (वनस्पति विभाग), प्रो० संजय घिड़डियाल (इतिहास विभाग), प्रो० रजनीश पांडे, डा० नंदन सिंह बिष्ट (अर्थशास्त्र विभाग), प्रो० लता पांडे, डा० छवि आर्या (गृह विज्ञान विभाग), डा० रीना सिंह (कला विभाग), प्रो० हरिप्रिया पाठक (अंग्रेजी विभाग), विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र प्रो० ज्योति जोशी , प्रो० अर्चना श्रीवास्तव, डा० प्रियंका एन. रूवाली ,डा० हरीश चंद्र मिश्रा, डा० अर्शी परवीन और डा० सरोज पालीवाल (समाजशास्त्र विभाग) व समस्त छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रमुख निर्णायक के रूप में डा० छवि आर्या, डा० रीना सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।
आयोजन का शुभारंभ डा० प्रियंका नीरज रूवाली द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रो० पदम सिंह बिष्ट, प्रो० आर. सी. जोशी , प्रो० नीलू लोधियाल, प्रो० सुषमा टम्टा, प्रो० लता पांडे, डा० छवि आर्या, डा० रीना सिंह, डा० हरिप्रिया पाठक द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। प्रमुख वक्ताओं द्वारा कुमाऊंनी संस्कृति के विलुप्त होते प्रमुख पक्षों जैसे हुड़की बोल, ओखल, पारंपरिक मकान, संगीत और कुमाऊँनी बोली से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए गए। डिजिटल माध्यम से निर्मित पोस्टर श्रेणी में समाजशास्त्र विभाग के शोधार्थी नेहा बिष्ट ने प्रथम, शिखा विनवाल ने द्वितीय , कोमल आर्या ने तृतीय और हस्तनिर्मित पोस्टर श्रेणी में स्नातकोत्तर के छात्र रघुवीर सिंह कैड़ा ने प्रथम, अपर्णा ने द्वितीय और रीना बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रो० ज्योति जोशी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजन का समापन किया गया।