नगर में लगे कूड़े के ढेर

नैनीताल। तीन माह के वेतन भुगतान को लेकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। जिसके चलते नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग चुके हैं। पालिका कर्मचारियों ने कहा कि जब तक तीन माह का वेतन नहीं दिया जाता, तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा होली पर्व नजदीक है इसलिए तीन माह का वेतन जल्दी से जल्दी दिया जाए।पालिका के अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल कर्मचारियों को दिसंबर माह का वेतन दिया जा रहा है। तीन माह का वेतन एक साथ नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वह देहरादून जाकर अधिकारियों से वार्ता करेंगे उसके बाद ही कुछ समाधान हो सकेगा।

Advertisement