खतरनाक तरीके से कार चलाने वाले युवक का वाहन हुआ सीज..
नैनीताल l शनिवार को मालरोड इंडिया होटल के पास एक अल्टो 800 रेड कलर UK 04 E 1375 कार खतरनाक तरीके से भगा के ला रहा था,जो पुलिस के रोकने पर और ज्यादा खतरनाक तरीके से भागने लगा ,डाट पर भी नहीं रुका ,जिसे चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा,si अंजुला जॉन और कॉन्स्टेबल चनी राम के द्वारा बड़ी मुश्किल से पीछा करके पकड़ा गया ..युवक ने अपना नाम जतिन कुमार, भवाली का रहने वाला बताया ,मामा की कार लेके आया था और ड्राइविंग लाइसेंस न होने के कारण भागना बताया,गाड़ी को पुलिस द्वारा संबंधित एमवी एक्ट की धाराओं में सीज कर दिया गया
Advertisement