भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया

नैनीताल l विद्यालय में एड्स दिवस अत्यंत गरिमा, संवेदनशीलता एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। विद्यालय मे इस अवसर पर स्वयंसेवको के मध्य स्लोगन ,निबंध,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे पूरे वातावरण में सामाजिक जागरूकता का संदेश प्रसारित हो रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें कक्षा 11 की अंशु, कक्षा 12 की गायत्री और विदुत ने एड्स के कारणों, भ्रांतियों, रोकथाम और समाज में मानवीय दृष्टिकोण को अपनाने के महत्व पर अपने प्रभावशाली विचार व्यक्त किए। इनके विचारों ने विद्यार्थियों में संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी की भावना जागृत की।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स जैसी बीमारी से संघर्ष करने के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण शक्ति है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को समाज में सहानुभूति, समर्थन और सम्मान मिलना चाहिए तथा किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली, सुरक्षित व्यवहार तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिणाम निम्न रहे—
कक्षा 12 की सुनैना – प्रथम स्थान
कक्षा 12 की विनीता – द्वितीय स्थान
कक्षा 12 की खुशी – तृतीय स्थान
कक्षा 12 की दिशा जोशी– सांत्वना पुरस्कार
इसके बाद स्वयंसेवियों के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पोस्टरों में एड्स से जुड़े मिथकों को तोड़ने, जागरूकता फैलाने और सहानुभूति अपनाने का सशक्त संदेश प्रदर्शित था। प्रतियोगिता में—
कक्षा 12 के आदर्श राज कौशल – प्रथम स्थान
कक्षा 11 की प्रियांशी – द्वितीय स्थान
कक्षा 12 ज्योति बिष्ट एवं हिमानी – तृतीय स्थान
कक्षा 12 के दिव्यांशु – सांत्वना पुरस्कार
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों की भागीदारी से जन-जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली में विद्यार्थियों ने “एड्स को जानें – जागरूक बनें”, “भेदभाव नहीं, समर्थन दें”, “स्वच्छता और सुरक्षा से स्वस्थ जीवन” जैसे प्रभावशाली नारे लगाए। स्वयंसेवको ने विद्यालय परिसर मे श्रमदान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीन सती, डाक्टर रेनू बिष्ट, चंद्रप्रकाश ,श्रीमती गीतिका,आलोक भट्ट, भावना शाह,रवि आदि ने सहयोग किया । कार्यक्रम प्रभारी मीनाक्षी बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और स्वयंसेवियों का योगदान सराहा।

Advertisement