महिला लायनेस क्लब, हल्द्वानी की नई कार्यकारणी का गठन हुआ, जिसमे संस्था द्वारा तनुजा जोशी अध्यक्षा और शालीनी गुप्ता को सेक्रेटरी मनोनीत किया गया

हल्द्वानी l महिला लायनेस क्लब हल्द्वानी के द्वारा सुन्दरम बैंक्वेट हॉल में नई कार्यकारणी के लिए 2025 के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया, जिसमे सभी मेम्बरों द्वारा तनुजा जोशी को अध्यक्ष, शालीनी गुप्ता को सेक्रेटरी और अलका वार्ष्णेय ट्रैजरार व पूनम सैनी को सोशल मीडिया प्रभारी पद के लिए मनोनीत किया। जिसमें महिला क्लब की अध्यक्षा तनुजा जोशी ने कहा कि मैं सच्ची निष्ठा और सत्यता के साथ क्लब को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास करुँगी और महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्यक्रमों को लेकर संस्था को शहर में सर्वप्रथम स्थान दिलाने का प्रयास करुँगी l उन्होंने आगामी साल में होने वाले वेलफेयर कार्यक्रम की जानकारी दी व सभी पूर्व पदाधिकारियों को कार्यक्रम भव्य बनाने व अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने के लिए कहा और उन्होंने अपने नए कार्यकारणी के पदाधिकारियों को चुने जाने पर दिल से बधाई दी और आभार प्रकट किया l इस कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष रीता अग्रवाल जी,संगीता टंडन, ऊषा मुकेश जी, कामिनी पाल हेमा नेगी, , मीरा पाल , राधा अग्रवाल, अनीता गुप्ता, छवि गोयल ,हेमा नेगी, मीनाक्षी गुप्ता व नीलम जोशी, नीलम डसीला, श्यामली छिमवाल, सुचित्रा जायसवाल, कुसुम दिगारी, संगीता गुप्ता, आदि महिलायें उपस्थित रहीं ।

धन्यवाद
महिला लायनेस क्लब हल्द्वानी















