मगलवार को व्यापार मंडल के चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l मगलवार को व्यापार मंडल के चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें निवर्तमान व्यापार मंडल कार्यकारिणी सहित प्रांतीय एवं जिला इकाई के अधिकारियों सहित मुख्य चुनाव प्रभारी के रूप में अंचल पंत उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान हेतु 7 सदस्यीय समिति का गठन सदस्यता अभियान के अंतर्गत संगठन की नियमावली के अनुरूप सदस्यता शुल्क दस्तावेजों का प्रमाणीकरण सदस्य अभियान की अवधि ,आपत्ति एवं निराकरण की अवधि,अंतिम सूची का प्रकाशन,आदि कुछ प्रमुख विषयों पर गहन विचार एवं मंथन हुआ।
प्रांतीय अधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चुनाव प्रभारी द्वारा दो सह प्रभारी एवं मीडिया – प्रेस प्रभारी की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया गया जिनके अनुक्रम में आयुष भंडारी को मीडिया एवं प्रेस प्रभारी नियुक्त किया गया एवं शेष समिति का गठन में शीघ्र कर दिया जाएगा।
समिति द्वारा तल्लीताल के समस्त व्यापारी बंधुओं को यह बताया बताया गया कि सदस्यता अभियान को दिनांक 18/12/25 से शुरू कर दिया जाएगा।
प्रांतीय इकाई से अधिकारी के रूप में उपस्थित प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री रवैल सिंह आनंद जी द्वारा बैठक में आगामी चुनाव को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अपने कार्यकाल की समयावधि की समाप्ति के उपरांत स्वयं समिति भंग कर चुनाव की संस्तुति करने हेतु शीर्ष नेतृत्व से जो आग्रह किया,इस कार्य की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की,प्रांतीय चुनाव अधिकारी द्वारा कहा गया के ये उदाहरण हमारे तल्लीताल इकाई के लिए अत्यंत गर्व का विषय है ऐसे उदाहरण आज के समय में कम देखने को मिलते है।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष व कर्मचारी नेता दिनेश गुरुरानी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने।।। हिमरत्न गौरव सम्मान ।।।से सम्मानित किया
Advertisement
Ad
Advertisement