भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया

नैनीताल l भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया मल्ला कृष्णापुर में यह समस्या विगत कई माह से चली आ रही है।
जल संस्थान के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी कई बार इस विषय में सूचित किया गया है।
सूचित करने के पश्चात पानी आता है सूचित ना किया जाए तो पानी बंद ही रहता है। क्योंकि यह समस्या इसलिए भी है कि तल्ला कृष्णापुर और मल्ला कृष्णापुर का एक ही टैंक से पानी जाता है इसलिए पानी ढलान में एकदम चला जाता है जिस कारण से मल्ला कृष्णापुर में लोगों को पानी के लिए ज्यादातर समय परेशान ही रहना पड़ता है । इस ज्ञापन के माध्यम से मल्ला कृष्णापुर क्षेत्र के लोगों को किसी अन्य टैंक से जोड़ा जाय या पानी की कोई और अच्छी व्यवस्था करी जाय। ज्ञापन देने वालों में अरविंद सिंह पडियार, दया किशन पोखरिया, संतोष कुमार, पुरन सिंह बिष्ट सभासद, प्रकाश आर्य, गणेश नेगी उपस्थित रहे।

Advertisement