तल्लीताल व्यापार मंडल के आगामी चुनाव हेतु चुनाव समिति की एक बैठक आहूत की गई

नैनीताल l तल्लीताल व्यापार मंडल के आगामी चुनाव हेतु चुनाव समिति की एक बैठक आहूत की गई जिसमें चुनाव हेतु सदस्यता अभियान चलाने एवं सदस्यता हेतु आवश्यक मापदंडों पर गहन चर्चा की गई।
1 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 26 तक वृहद सदस्यता अभियान चलाए जायेगा। जिसमें तल्लीताल व्यापार मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त व्यापारी अपना सदस्यता पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।पंजीकरण हेतु मुख्यतः 7 पंजीकरण प्रमाण आवश्यक होंगे=(जैसे-फूड सेफ्टी लाइसेंस, जीएसटी, उद्यम आधार, श्रम विभाग का पंजीकरण, बिजली का बिल, रेंट एग्रीमेंट, फर्म का चालू खाता)जिनके आधार पर सदस्यता सुनिश्चित की जाएगी।सदस्यता हेतु प्रत्येक व्यापारी से रु०100 सदस्यता शुल्क के रूप में लिए जाएंगे।सदस्यता हेतु व्यापारी की 2 फोटो एवं प्रतिष्ठान की फोटो (बोर्ड सहित) अति आवश्यक है। समिति द्वारा अवगत कराया गया है कि सदस्यता अभियान हेतु नवज्योति क्लब तल्लीताल बाजार (आनंद स्टेस के सामने) समिति का कार्यालय होगा अतः सभी व्यापारी गण वहां आकर अपना सदस्यता पंजीकरण जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण का समय सोमवार से शनिवार दोपहर 1 से 4 एवं रविवार को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक निर्धारित रहेगा।
बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी अंचल पंत द्वारा 5 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया जिसमें सह मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में हरीश छाबड़ा एवं घनश्याम बेलवाल,चुनाव अधिकारी प्रतीक साह, वैभव साह एवं आयुष भंडारी को मनोनीत किया गया।
समस्त चुनाव समिति द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द आकर अपना सदस्यता पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।












