रविवार को प्राणी उद्यान की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया

नैनीताल। सरोवर नगरी में नैनीताल जू की ओर से विगत वर्षों की तरह ही इस बार भी रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया l जिसका आयोजन रन टू लिव संस्था की ओर से कराया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में अयोजित की गई जिसमें 5 किलोमीटर स्कूल के बालक बालिका वर्ग और 10 किलोमीटर की ओपन दौड़ आयोजित की गई। जिसमें डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में मनोज सिंह प्रथम, अमर दीप द्वितीय और दीपक कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं 10 किलोमीटर महिला वर्ग में रेनू सिंह प्रथम, मेघा गोस्वामी द्वितीय और नेहा तृतीय स्थान में रही।
5 किलोमीटर पुरूष वर्ग में राघवेंद्र प्रथम, कृष्णा बिष्ट द्वितीय और निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5 किलोमीटर महिला वर्ग में कंचन प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय जिया तृतीय स्थान पर रही। डिप्टी डायरेक्टर साक्षी रावत ने कहा कि प्राणी उद्यान की ओर से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कराया जाता है। इस साल भी दो वर्गों में मैराथन आयोजित कराई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य वाइल्ड लाइफ को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। दस किलोमीटर की दौड़ में प्रथम आए मनोज सिंह ने कहा कि वह आर्मी में हवलदार हैं। अभी उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और वह आगे भी इसी तरह विभिन्न मैराथन में प्रतिभाग करेंगे। देश के लिए कुछ करना चाहते हैं जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। महिला वर्ग में प्रथम आई रेनू सिंह ने कहा कि वह अभी रेलवे में ट्रैनिंग कर रही हैं। आज मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए पहुंची थी और प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्हे काफी अच्छा लग रहा है। और वह आगे भी इसमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता प्रतिभागियों को 8 अक्तूबर को नैनीताल जू में पुरुस्कृत किया जायेगा। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर प्राणी उद्यान साक्षी रावत, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार, एसडीओ स्वती, आनंद, अनुज कांडपाल, महेश सिंह बोरा, धर्म सिंह, संतोष गिरी और रन टू लिव के संस्थापक व धावक हरीश तिवारी, सागर देवरारी, हरीश नयाल,विनोद पंत, गोपाल नयाल, अजय शाहै, सुधीर वर्मा, हिमांशु जोशी, दिनेश साह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत राज्य में किया जा रहा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement